स्पेशल डेस्क
मुम्बई। महाराष्ट्र में बड़ा उलटफेर देखने को तब मिला जब शनिवार की सुबह बीजेपी ने अजित पवार की मदद से नई सरकार का गठन कर डाला है। उधर अजित पवार के इस कदम के बाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी उनके खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से फौरन हटा दिया गया है जबकि एनसीपी ने अजीत पवार के समर्थन करने वाले सभी विधायकों को भी पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उधर इस पूरे मामले में कांग्रेस और एनसीपी बेहद सख्त नजर आ रहे हैं।
शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी इस पूरे मामले पर अपनी बात रखते हुए उन्होंने अपने वॉट्सऐप के माध्यम से कहा है कि अब आप किस पर भरोसा करेंगे? वहीं, एक अन्य वॉट्सऐप स्टेटस में उन्होंने लिखा, ‘जिंदगी में किसका विश्वास करें…जीवन में कभी इस तरह छला हुआ महसूस नहीं किया। उनका बचाव किया, प्यार किया… देखो बदले में मुझे क्या मिला। अब देखना होगा कि शिवसेना और एनसीपी इस पूरे मामले पर अगला कदम क्या उठाती है।
पढ़े ये भी : ईडी का डंडा-महाराष्ट्र का फंडा
पढ़े ये भी : महाराष्ट्र में सुबह सुबह की सनसनी
पढ़े ये भी : महाराष्ट्र में जो हुआ, अच्छा हुआ
पढ़े ये भी : …तो क्या घर का भेदी ने लंका ढ़ा दी
गौरतलब हो कि महाराष्ट्र में चल रही सरकार बनाने की उठापटक खत्म हो गयी। लेकिन बीजेपी ने वहां चौकाने वाला गेम खेला है। जी हां आज सुबह बीजेपी ने एनसीपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली गई है। देवेंद्र फडणवीस ने एक बार फिर महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ली है वहीँ अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाया गया है। शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के पद की शपथ दिलाई।