Wednesday - 30 October 2024 - 1:41 PM

INDvBAN: दूसरे दिन का खेल समाप्त, बांग्लादेश का स्कोर 152/6

स्पेशल डेस्क

कोलकाता कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन का खेल की समाप्ति तक बांग्लादेश की टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 152 रन बना लिए हैं। मुश्फिकुर नबाद लौटे, लेकिन दिन की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने ताइजुल इस्लाम को पवेलियन की राह दिखा दी। इशांत ने दूसरी पारी में चार विकेट चटकाए और उमेश यादव के खाते में दो विकेट गए।

डे नाइट टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 9 विकेट पर 347 रन बनाकर घोषित की। कप्तान विराट कोहली (136) ने शानदार शतक जड़ा और गुलाबी गेंद से सैकड़ा जमाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

रहाणे ने (51) रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी दूसरी पारी खेलने उतरी बांग्लादेशी टीम की शुरुआत एक बार फिर से खराब रही। इशांत शर्मा ने भारत को पहली सफलता दिलाई और फिर बांग्लादेशी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिके। मुश्फिकुर रहीम ने पारी को संभालेने की पूरी कोशिश की है और 59 रन बनाकर वह जमे हुए हैं।

कोलकाता के ईडन गॉर्डन पर पहले डे नाइट टेस्ट में बांग्लादेश को पहली पारी में 106 रनों ढेर करने के बाद भारतीय बल्लेबाजों ने शनिवार को दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए  नौ विकेट पर 347 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित, इसके साथ ही भारत के पास कुल 241 रन की भारी-भरकम बढ़त हासिल कर ली है।

भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ते हुए 136 रन की पारी खेली है। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27वां टेस्ट शतक ठोंक बांग्लादेश के गेंदबाजों के होश उड़ा दिये हैं। भारत ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 174 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में शानदार गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में जलवा देखने को मिल रहा है। विराट कोहली भारत की ओर से पहला डे-नाइट टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए।

भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कोहली का अच्छा साथ देते हुए भारत के स्कोर पर 228 रन तक पहुंचा दिया। इस दौरान अजिंक्या रहाणे ने अर्धशतक जड़े। इस दौरान विराट कोहली भी शतक के करीब पहुंच गए लेकिन अजिंक्या रहाणे अर्धशतक में केवल एक रन ही जोड़ सके कि उनको ताइजुल इस्लाम की गेंद पर इबादत हुसैन को कैच आउट किया। उस सयम टीम का स्कोर 236 रन था।

भारत की ओर से पहला शतक

  • टेस्ट में: लाला अमरनाथ (1933/34)
  •  डे-नाइट टेस्ट में: विराट कोहली (2019/20)
  • वनडे में: कपिल देव (1983)
  • डे-नाइट वनडे इंटरनेशनल में: संजय मांजरेकर (1991)
  • टी-20 इंटरनेशनल में: सुरेश रैना (2010)
  • नाइट टी-20 इंटरनेशनल में: रोहित शर्मा (2015)

इससे पूर्व भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट मैच के पहले दिन ही बांग्लादेश की बल्लेबाजी भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने ढेर हो गई है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही है और उसकी पूरी टीम केवल 106 रन पर ऑलआउट हो गई है।

भारतीय सलामी बल्लेबाज भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाये, लेकिन ईडन गार्डन्स पर गेंदबाजों के प्रदर्शन से उत्साहित लगभग 60 हजार दर्शकों को चेतेश्वर पुजारा (55) और विराट कोहली (नाबाद 59 रन) ने निराश नहीं होने दिया। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 94 रन की साझेदारी की। स्टंप उखडऩे के समय कोहली के साथ दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर डटे थे।

इशांत (12 ओवर में 22 रन देकर पांच विकेट) ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार भारतीय सरजमीं पर पारी में पांच विकेट लिये। उमेश यादव ने अपनी तेजी से बांग्लादेशी बल्लेबाजों को परेशान करके सात ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की और 36 रन देकर दो विकेट लिये।

पिंक बॉल से ईशांत शर्मा ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिलायी और उसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज बांग्लादेश पर पूरी तरह से हावी होते नजर आये हैं। आलम तो यह रहा मोमिनुल हक,मोहम्मद मिथुन,मुश्फिकुर रहीम खाता तक नहीं खोल सके। इमरुल काएस (04) को ईशांत शर्मा ने पगबाधा कर दिया। इसके बाद उमेश यादव ने मोमिनुल हक (0) और मोहम्मद मिथुन (0) को शून्य पर पावेलियन की राह दिखा दी।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com