न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में बीजेपी और एनसीपी ने मिलकर सरकार बना ली है। एक बार फिर देवेंद्र फडणवीस दोबारा राज्य के मुख्यमंत्री बने जबकि एनसीपी नेता अजित पवार ने डिप्टी सीएम बनाये गए। महाराष्ट्र में सरकार अजित पवार की अहम भूमिका मानी जा रही है। बता दें की अजित पवार, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार के भतीजे है।
दरअसल महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना ही सरकार बनाने की कवायद में जुटे थे। उनके बीच पिछले कई दिनों से बैठकें भी हो रही थी। इन बैठकों में अजित पवार भी मुख्य रुप से शामिल हो रहे थे। ऐसे में ये कयास लगाये जा रहे है कि इन्ही बैठकों का फायदा उठाकर अजित पवार ने घर में शेंध लगाकर लंका ढा दी है।
वहीं, सरकार बनने के बाद एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने ट्वीट कर कहा कि मुझे इस बात का अंदेशा नहीं था की अजित पवार इस तरह का कोई कदम उठाएंगे। एनसीपी ने बीजेपी को समर्थन नहीं दिया है। ये अजित का नीजि फैसला है।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की दो घंटे तक बैठक हुई, जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बनी थी।
इस बैठक के बाद एनसीपी चीफ शरद पवार ने कहा था कि शीर्ष पद के लिए ठाकरे के नाम पर सहमति बनी है। लेकिन शनिवार सुबह सियासी उलटफेर के बीच बीजेपी ने राज्य में एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना ली और शिवसेना और कांग्रेस देखते रह गए।