स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। भारतीय टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भले ही इस समय टेस्ट में अहम रोल अदा कर रहे हो लेकिन वन डे और टी-20 क्रिकेट में उनकी जगह बनती नजर नहीं आ रही है। दोनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली की पहली पसंद अब पंत है। पंत हालांकि दोनों फॉर्मेट में सुपर फ्लॉप रहे हैं लेकिन पंत को भारतीय टीम लगातार मौके दे रही है।
ऐसे में उम्मीद की जा रही थी शायद वन डे और टी-20 में रिद्धिमान साहा को उतारा जा सकता है लेकिन विराट कोहली ने साफ कर दिया ऐसा होना मुश्किल है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला डे नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है।
टेस्ट से एक दिन पूर्व प्रेस वार्ता में विराट कोहली से साहा को लेकर सवाल किया गया था। इसके बाद विराट कोहली ने कहा, कि यह बहुत मुश्किल सवाल है, क्योंकि वह वल्र्ड क्लास कीपर हैं यह सबको पता है।
आपको फॉर्मेट के हिसाब से जो बेस्ट टीम है वो बनानी होती है। अगर आप रिद्दी की बात करें तो घरेलू क्रिकेट आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन आपको यह समझना होगा की आईपीएल में 8 टीमें हैं। तो हर टीम में जो भारतीय खिलाड़ी हैं वो खेल रहे हैं।
बहुत मुश्किल हो जाता है समझना की कौन किससे उपर है छोटे फॉर्मेट में और कौन ज्यादा योगदान कर सकता है। कुल मिलाकर विराट कोहली के इस बयान से एक बात साफ हो गई है कि साहा शायद ही अब वन डे और टी-20 टीम का हिस्सा बन सके। भारतीय टीम अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप की तैयारी में जुटी हुई है।