न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की अवैध कॉलोनियों को केंद्र सराकर ने बुधवार को मंजूरी दे दी। उपराज्यपाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। जानकारी के मुताबिक धारा 81 के तहत दर्ज सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। दिल्ली में 79 गांवों का शहरीकरण होगा। इससे दिल्ली में रह रहे करीब 40 लाख लोगों को फायदा होगा।
ये भी पढ़े: सुस्ती से नौकरियों पर गहराया संकट, यहां 35 लाख हुए बेरोजगार
Delhi LG Anil Baijal approves urbanization of 79 villages to facilitate conferring/recognising ownership rights to the residents of unauthorized colonies. https://t.co/C2cb5yXjt6
— ANI (@ANI) November 20, 2019
बता दें कि दिवाली से पहले मोदी सराकर की कैबिनेट ने दिल्ली में बनी अवैध कॉलोनियों को नियमित करने की मंजूरी दी थी। बुधवार को इस पर मुहर लगा दी। वहीं, आप सरकार ने दिल्ली की अवैध कालोनियों को नियमित करने पर केंद्र के फैसले का स्वागत किया।
ये भी पढ़े: गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा- ई-सिगरेट पर पूर्ण प्रतिबंध लगाएं
Steps taken for implementation of PM -unauthorized Colonies in Delhi Awas Adhikar Yojna, conferring/recognising ownership rights to the residents of unauthorized colonies: Delhi LG directs for withdrawal of cases u/s 81 of Delhi Land Reform Act in cases of unauthorized colonies
— ANI (@ANI) November 20, 2019