जुबिली न्यूज़ डेस्क
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की पूजा का मामला राजनीतिक रंग पकड़ता जा रहा है। ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गोडसे की पूजा करने की मामले में कहा कि, ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ये बेहद निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी लगातार एमपी सरकार पर कार्रवाई की मांग कर रही है। उन्होंने एमपी सरकार से मामले की जांच करने के लिए कहा है।
सिंधिया ने हिन्दू महासभा के नाथूराम गोडसे की पूजा करने की बात को लेकर कहा कि जिस व्यक्ति ने राष्ट्रपिता का कत्ल किया, उसका नाम लेना भी गलत है। मूर्ति पूजा की तो बात छोड़ दीजिए, मैं पूरे घटनाक्रम की निंदा करता हूं। दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
जिसने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या की उसको बलिदानी बताकर महिमा मंडित करना और उसकी मूर्ति की पूजा करना अत्यंत निंदनीय है। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। महात्मा गांधी का विश्व के लोग सम्मान करते हैं।
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अंचल के एक दिवसीय प्रवास पर बुधवार को ग्वालियर पहुंचे थे। रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए सिंधिया ने गोडसे की पूजा से जुड़े सवाल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
यह भी पढ़ें : ‘एनआरसी से किसी भी धर्म को डरने की जरूरत नहीं’
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र के आसमान में नई पतंगबाजी