न्यूज डेस्क
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक बार फिर केन्द्र सरकार पर हमला बोला है। प्रियंका ने इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के एयर इंडिया और बीपीसीएल को बेचने से जुड़े बयान को लेकर निशाना साधा है।
कांग्रेस महासचिव ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार बेहतरीन सरकारी उपक्रमों को खोखला कर उन्हें बेचने का काम कर रही है।
प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, ‘जहां डाल-डाल पर सोने की चिडिय़ा करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा। हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी ‘सोने की चिडिय़ा’ हैं।’
कांग्रेस महासचिव ने आगे लिखा, ‘भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेचने का कर रही है।’
‘जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा, वो भारत देश है मेरा।’
हमारे संस्थान हमारी शान हैं। ये ही हमारी ‘सोने की चिड़िया’ हैं। भाजपा ने वादा तो देश बनाने का किया था लेकिन काम भारत के बेहतरीन संस्थानों को खोखला कर उन्हें बेंचने का कर रही है। दुखद।https://t.co/76t7hlxgxN
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 20, 2019
गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 16 नवंबर को कहा था कि मार्च 2020 तक सरकार देश की सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया और तेल विपणन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड को बेचने की प्रक्रिया पूरी कर लेगी। सरकार को इन दो कंपनियों को बेचने से सरकारी खजाने में इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ रुपये आने की उम्मीद है।
इनके अलावा भी सरकार की कई दूसरी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने की योजना है। इनमें भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल), कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (कॉनकोर) और शिपिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया शामिल हैं। हालांकि कई विपक्षी दल इसका कड़ा विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : भ्रष्टाचार के मामले में उत्तर प्रदेश सबसे आगे
यह भी पढ़ें : चुनावी बॉन्ड को लेकर क्या कहा प्रियंका ने
यह भी पढ़ें : एमपी कांग्रेस ने अपने ही मुख्यमंत्री की उड़ाई खिल्ली, विपक्ष ले रहा चुटकी