न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के नदवा कॉलेज में कल होने वाली ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की बैठक से मुस्लिम पक्षकार इकबाल अंसारी ने दूरी बना ली है। इकबाल ने कहा है कि एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते देश में अमन और शांति देते रहे हैं।
हम चाहते हैं कि मंदिर मामले पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है सभी लोग उसका सम्मान करें। जिसके चलते उन्होंने 17 नवम्बर को होने वाली बैठक का बहिष्कार कर दिया है।
ये भी पढ़े: RCOM को हुआ 30,142 करोड़ का घाटा, अनिल अंबानी ने दिया इस्तीफा
ये भी पढ़े: बदमाशों का बैंक में धावा, कर्मचारियों को बंधक बनाकर 15 लाख लूटे
बता दें कि बोर्ड के कन्वेयर जफरयाब जिलानी ने सभी मुस्लिम पक्षकारों को लखनऊ में बैठक के लिए आमंत्रित किया था। राम जन्म भूमि मामले पर आए फैसले पर राय लेने के लिए शनिवार को बैठक बुलाई गई।
इस पर इकबाल अंसारी ने कहा कि हम चाहते हैं कि पूरे देश में अमन और शांति रही है और हम इसको आगे नहीं बढ़ाना चाहते। कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है हम अपने घर पर हैं।