जुबिली पोस्ट न्यूज़
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने लखनऊ स्थित आवास पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार के साथ मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश में विकास को लेकर चर्चा हुई।
सीएम योगी ने राजीव कुमार से प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेजों के प्रस्ताव केंद्र को भेजने पर बातचीत की है। साथ ही प्रदेश के 8 ऐसे जिलों पर भी विचार किया गया, जहां विकास की संभावनाएं हैं।
इसके आलावा औद्योगिक निवेश, पुराने कुओं व तालाबों का पुनर्निर्माण, सारनाथ में पर्यटन, बुंदेलखंड जल आपूर्ति योजना, वर्षा जल का संरक्षण, ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए मनरेगा की मदद लेना आदि पर चर्चा की गई।
बुंदेलखंड में पानी की सप्लाई स्कीम के तहत सीएम योगी ने बताया कि पुराने कुएं और तालाबों में पानी भरने का काम कर दिया गया है। यही नहीं वर्षा जल संचयन को अनिवार्य किया गया है।
सीएम ने बताया कि सरकार और जनता के सहयोग से मनरेगा के तहत यूपी की 10 नदियों को फिर से जीवन दिया गया है। इसके अलावा प्रदेश में 14 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है। अगर प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो हर दो जिलों में एक मेडिकल कॉलेज मिल जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी पूरी होगी।
यह भी पढ़ें : ‘सरकार सुप्रीम कोर्ट के फैसलों से खेल नहीं खेल सकती’
यह भी पढ़ें : आखिर पाक मंत्री का क्यों उड़ रहा मजाक