जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के डीएम प्रशांत शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे डीएम साहब एक व्यक्ति को कॉलर पकड़कर घसीटते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत शर्मा जिस व्यक्ति का कॉलर पकड़कर घसीट रहे हैं वह अपने मृतक भाई की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था।
बता दें मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के मुसाफिरखाना मार्ग पर स्थित बिशुनदासपुर का है। जहां कस्बे में ही रहने वाले अर्पित और चंद्रशेखर के बीच एक पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों के बीच विवाद बढ़ता देख पास में ही मौजूद भाजपा नेता शिवनायक सिंह के बेटे और भट्ठा व्यवसायी सोनू सिंह बीच-बचाव करने पहुंचे। इस पर चंद्रशेखर ने सोनू पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं और मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल सोनू को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सोनू की मौत के बाद उनके परिजन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं आक्रोशित भीड़ को समझाने की बजाए अमेठी के डीएम प्रशांत कुमार अपना आपा खो बैठे। डीएम ने आक्रोशित भीड़ के बीच मृतक सोनू सिंह के चचेरे भाई और ट्रेनी पीसीएस अधिकारी सुनील सिंह का कॉलर पकड़कर खींचा। जिसके बाद लोगों में और आक्रोश व्याप्त हो गया है।
विवादित आईएएस अफसर हैं प्रशांत शर्मा
गौरतलब है कि प्रशांत शर्मा एक विवादित आईएएस अफसर हैं। कुछ दिन पहले उन्हें हाईकोर्ट ने हिरासत में रखा था। प्रशांत शर्मा ने हाईकोर्ट में जज से बेतुके तरीके से बात की थी। जिससे नाराज जज ने प्रशांत को हिरासत में रखवाया था।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र में चारों पार्टियां चकरघिन्नी, सरकार का पता नहीं
यह भी पढ़ें : कोलकाता में सड़कों पर क्यों उतरी बीजेपी