Wednesday - 6 November 2024 - 9:08 AM

अरसे बाद सीएएल ने किया खिलाड़ियों का सम्मान

स्पेशल डेस्क
लखनऊ। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) अब आधुनिक समय के साथ चल रही है। इसके चलते एसोसिएशन ने मैचों में होने वाले खिलाड़ियों के प्रदर्शन का डाटा का डिजिटलीकरण कर दिया है। इसी के साथ एसोसिएशन का यह भी प्रयास होगा कि अगले सत्र से लीग व अन्य टूर्नामेंटों का पुरस्कार वितरण फाइनल के दिन ही कर दिया जाए।
यह बात सीएएल के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डा.नवनीत सहगल  (वरिष्ठ आईएएस व अध्यक्ष सीएएल) ने कही।
गेमतीनगर स्थित बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आज आयोजित एक समारोह में उन्होंने पिछले सत्र की 15वीं बीबीडी लीग की ए डिवीजन की विजेता अखिल इंफ्रा व उपविजेता एलडीए कोचिंग, बी डिवीजन की विजेता ध्रुव अकादमी व उपविजेता आरईपीएल क्रूसेडर्स, सी डिवीजन की विजेता नकवी स्पोर्टिंग व उपविजेता चारमीनार क्लब और डी डिवीजन की विजेता पार्थ अकादमी व उपविजेता आरबीएन ग्लोबल क्लब को ट्राफी प्रदान कर सम्मानित करने के साथ व्यक्तिगत विशेष पुरस्कारों को भी प्रदान किया।
आज हुए पुरस्कार वितरण समारोह की खास बात यह रही कि विजेता व उपविजेता टीमों के सदस्यों को एसोसिएशन की ओर से क्रिकेट किट बैग प्रदान कर सम्मानित किया गया। आज 15वीं डा.अखिलेश दास अंडर-14 क्रिकेट लीग की विजेता स्पोर्ट्स काॅलेज व उपविजेता एलडीए कोचिंग  को भी पुरस्कार दिया गया।
वहीं रणजी व बोर्ड ट्राफी में खेलने वाले खिलाड़ियों आयुषी श्रीवास्तव (महिला अंडर-19), राहुल रावत, हिमांशु असनोरा, जीशान अंसारी, दीपेंद्र पाण्डेय (रणजी ट्राफी), महिला सीनियर स्टेट टीम की सदस्य शिल्पी यादव के साथ कर्नल सीके नायडू अंडर-23 टूर्नामेंट, कूच बिहार अंडर-19 ट्राफी, विजय मर्चेेंट अंडर-16 ट्राफी के साथ राज सिंह डूंगरपूर ट्राफी में हिस्सा लेने वाले लखनऊ के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।
इसी के साथ प्लेयर ऑफ़ द ईयर चुने गए अक्शदीप नाथ (यूपी रणजी टीम के कप्तान), अंडर-19 व घरेलू सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अंश यादव और महिला सीनियर डिवीजन टी20 में प्रतिनिधित्व करने वाली शिल्पी यादव को भी सम्मानित किया गया।
पूर्व रणजी क्रिकेटर टीके भट्टाचार्य, विश्वजीत सिन्हा व प्रियंका शैली को भी सम्मानित किया गया। भारतीय टीम का प्रतिनिधत्व कर चुक ज्ञानेंद्र पाण्डेय व रूद्र प्रताप सिंह को भी उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया।

एक क्लिक पर मिलेगा स्कोर व रिकार्ड, सीएएल का मोबाइल एप लांच

डा.नवनीत सहगल ने आज क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ लखनऊ (सीएएल) के मोबाइल एप को भी लांच किया। एप्पल स्टोर व गूगल प्ले पर उपलब्ध इस एप के माध्यम से यूजर चल रहे मैचों के लाइव स्कोर को देखने के साथ पिछले मैचों के स्कोर व रिकार्ड की जानकारी भी एक क्लिक के माध्यम से कर सकता है।
इनका भी हुआ सम्मान: विकास पाण्डेय (यूपीसीए क्वालीफाई अंपायर व बीसीसीआई आनलाइन स्कोरर), रोहित यादव, मोहसिन सिद्दीकी, अश्विनी मंधानी, अशर खालिद, शुभम सक्सेना, उमेश कुमार, शरद तिवारी, डा.आरपी सिंह (यूपीसीए क्वालीफाईड अम्पायर) व एसपी सिंह (यूपीसीए की तकनीकी व फिक्सचर कमेटी)
बीसीसीआई लेवल वन कोचेज कोेर्स: अंशुल कपूर, सोनू पाण्डेय, संदीप मेहरोत्रा, आलोक पाण्डेय, अजय गुप्ता, मनोज सिंह। 
बीबीडी लीग के शीर्ष तीन अम्पायरः काजल राठौड़, एनपी सिंह, योगेश मिश्रा
बीबीडी लीग के शीर्ष तीन स्कोररः ऋषभ रस्तोगी, दीपतेश सचान, अशर खालिद। 
लीग का सुचारू आयोजन: हैदर रजा (ए डिवीजन), नईम चिश्ती (बी डिवीजन), राकेश सिंह (सी डिवीजन), विकास पाण्डेय (डी डिवीजन)।
उभरते हुए खिलाड़ीः प्रभनूर सिंह, करन सिंह, अभिषेक डफौती, शिवांश कपूर, नमन तिवारी, जय शुक्ला
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com