स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुरी में एक दूल्हा अपनी शादी को लेकर कुछ ज्यादा उत्साहित नजर आ रहा था। इतना ही नहीं शराब के नशे में वह अपनी शादी के जश्न में झूम रहा था लेकिन यह सब देखकर दुल्हन ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया है। इसके बार बरेली से आई बाराद को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा है।
ये भी पढ़े: शराब के नशे में सुला दी मौत की नींद, खुद पहुंचा WIFE के कटे सिर के साथ थाने
शादी से मना करने वाली लडक़ी का नाम पूजा बताया जा रहा है। दुल्हन ने शादी से इनकार करने की वजह दूल्हे के ज्यादा शराब पीने को बताया है। लडक़ी के इस कदम के बाद पूरी बारात में हडक़म्प मच गया।
इसके बाद हंगामा जब ज्यादा बढ़ गया तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने चाहा लेकिन ऐसा हो नहीं सका और लडक़ी ने शादी से साफ इनकार कर दिया है। लडक़ी के अनुसार शराबी दूल्हे से वह किसी भी कीमत पर शादी नहीं करेगी।