स्पेशल डेस्क
नागपुर। तेज गेंदबाज दीपक चाहर की हैट्रिक की बदौलत भारत ने बांग्लादेश को तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले में 30 रनों से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीतकर अपने नाम कर ली। चाहर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3.2 ओवर में सात रन देकर छह विकेट चटकाये। बांग्लादेश की पूरी टीम 144 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
इससे पूर्व शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों लोकेश राहुल (52) और श्रेयस अय्यर (62) के शानदार अर्धशतकों के बल पर भारत ने बंगलादेश के खिलाफ तीसरे और निर्णायक टी-20 मुकाबले में रविवार को पांच विकेट पर 174 रन का ठीक-ठाक का स्कोर बनाया। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए टीम इंडिया को कहा। दूसरे मैच के हीरो रहे रोहित शर्मा इस मुकाबले में कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर शफीउल इस्लाम की गेंद पर बोल्ड हो गए।
दूसरी ओर दूसरे ओपनर शिखर धवन कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 19 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर को भी शफीउल ने अपना शिकार बनाया। इस तरह से टीम इंडिया 35 रन पर दो विकेट खोकर संघर्ष करती नजर आ रही थी लेकिन बाद में राहुल ने 35 गेंदों पर 52 रन जड़कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी।
उनके बाद अय्यर ने मात्र 33 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के जड़ते हुए 62 रन की अहम पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी। पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे और केवल छह रन का ही योगदान कर सके। भारत ने किसी तरह से बीस ओवर में पांच विकेट पर 174 रन बनाये।