जुबिली न्यूज़ डेस्क
चक्रवात बुलबुल के गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ शनिवार शाम या देर रात तक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों पर दस्तक दे सकता है।
बुलबुल की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है। केन्द्र सरकार ने इसके लिए एडवाइजरी जारी की है। चक्रवात बुलबुल की वजह से बारिश के साथ-साथ तीव्र हवा चल रही है। हालात को देखते हुए एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन को काम पर लगाया गया है।
कैबिनेट सेक्रेटरी ने प. बंगाल और ओडिशा के प्रमुख सचिवों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात कर हालात का जायजा लिया।
Delhi: Union Cabinet Secretary Rajiv Gauba reviewed the preparedness for #CycloneBulbul today through video conferencing with the Government officials of Odisha and West Bengal. Principal Secretaries & Secretaries of the concerned departments also present. pic.twitter.com/ksPd5P6Gty
— ANI (@ANI) November 8, 2019
भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान ‘बुलबुल’ शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। यह तूफान सागर द्वीपों के लगभग 530 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में केंद्रित था। 10 नवंबर तक इस चक्रवात के सुंदरबन डेल्टा के साथ-साथ पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश को पार करने की संभावना है।
मौसम विभाग ने कदम उठाने के लिए ‘रेड वॉर्निंग’ जारी की और प्रशासन से यह सुनश्चित करने को कहा कि मछली पकड़ने की गतिविधियां, नौका सेवाओं आदि को पूरी तरह बंद रखा जाए। उसने प्रभावित इलाकों के लोगों से घरों में रहने की अपील भी की है।
यह भी पढ़ें : BSF में निकली बंपर भर्ती, ये है योग्यता
यह भी पढ़ें : तथ्यों से धराशाही हुए सियासत के तर्क ! अयोध्या में मंदिर भी बनेगा और मजिस्द भी