न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दिल दहला देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टेस्ट के नाम पर बेजुबान जानवरों को टॉर्चर किया जा रहा है। यह वीडियो जर्मनी के एक एनिमल राइट एक्टिविस्ट ने जारी किया है।
ये भी पढ़े: अयोध्या केस में कल आएगा सुप्रीम कोर्ट का फैसला
इस वीडियो में सबसे पहले बंदर एक लैब के अंदर बंधे हुए दिख रहे हैं, जिनको टेस्ट के नाम पर बहुत ही गंदे तरीके से तड़पाया जा रहा है। बंदरों के अलावा कुत्ते और बिल्ली भी दिख रहे हैं जिन पर क्रूरता के साथ कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें से कई जानवर टेस्ट के दौरान मर भी जाते हैं।
देखे पूरा वीडियो
ये भी पढ़े: ‘जीरो टॉलरेंस की बात करते रहे, नाक के नीचे भ्रष्टाचार होता रहा’
ये भी पढ़े: लागू हुआ DIN नंबर, कारोबारियों को मिली राहत
लैब में जानवरों पर टॉक्सीसिटी टेस्टिंग की जाती है। जिससे फॉर्मेसी और एग्रो केमिकल इंडस्ट्री के प्रोडक्ट्स बनते हैं। इस लैब में यह पता किया जाता है कि किस जहर की कितनी मात्रा किसी जानवर को मारने के लिए पर्याप्त है।
लंबे समय तक एक ही पिंजरे में रहने के कारण कई जानवर अपना मानसिक संतुलन खो देते हैं और एक ही जगह पर गोल-गोल घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।