स्पेशल डेस्क
मुम्बई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव खत्म हुई काफी समय हो चुका है लेकिन अभी तक वहां पर किसकी सरकार बनेगी अभी तक तय नहीं है। इतना ही नहीं बीजेपी और शिवसेना के बीच कुर्सी को लेकर लगातार खिंचातानी चल रही है। इसके साथ ही दोनों एक दूसरे पर अपनी भड़ास निकालते नजर भी आ रहे हैं।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफे दे दिया है और इसके फौरन बाद उन्होंने जमकर शिवसेना पर निशाना साधा है। इसके जवाब में शिवसेना ने भी बीजेपी को अपने रड़ार पर लिया है।
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा। मुम्बई में आयोजित प्रेस वार्ता में उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस के अलावा बीजेपी और पार्टी प्रमुख अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि सरकार बनाएं वरना विकल्प खुले हुए हैं।
यह भी पढ़ें : फडणवीस ने दिया इस्तीफा लेकिन शिवसेना पर निकाली भड़ास
उन्होंने कहा कि झूठ कौन बोलता है यह सबको पता है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता को मेरा वादा था कि मैं एक दिन मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना के व्यक्ति को पहुंचाऊंगा और मैं इस पर अडिग हूं। पिछले 25 साल तक हम इसी बात पर अड़ते रहे कि जिसकी सीट ज्यादा रहेगी वही सीएम बनेगा। अमित शाह से बात हुई थी। उन्हें स्पष्ट करना चाहिए।
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र की जनता को उल्लू बनाना बंद करे। उन्होंने दुष्यंत चौटाला को लेकर भी कहा कि दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि दो गुजराती हमें राष्ट्रवाद बताएंगे, लेकिन हमने ऐसा कुछ नहीं कहा। उनकी गंगा साफ करते-करते हमारा मन गंदा हो गया। कुल मिलाकर अब देखना होगा कि बीजेपी और शिवसेना आगे कौन सा कदम उठाती है।