न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में सियासी संकट बरकार है। मुख्यमंत्री पद को लेकर बीजेपी और शिवसेना के बीच मतभेद अब तक नहीं सुलझा है। आज सरकार बनाने की दावेदारी पेश करने का अंतिम दिन है। फिलहाल अभी तक राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा बीजेपी ने नहीं ठोका है। इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है।
शिवसेना ने गुरुवार को बीजेपी पर विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाते हुए अपने सारे विधायकों को होटल में शिफ्ट कर दिया। वहीं आज कांग्रेस नेता नितिन राउत ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में बीजेपी नेताओं ने पैसे के साथ कुछ कांग्रेस विधायकों से संपर्क करने की कोशिश की है।
कर्नाटक से सबक ले रही है कांग्रेस
महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता नितिन राउत ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी के कुछ नेता पैसे के साथ कांग्रेस के कुछ विधायकों से संपर्क साधे हैं। कल हमारे एक या दो विधायकों को करीब 25 करोड़ का ऑफर किया गया। कर्नाटक में जिस तरह की हॉर्स ट्रेडिंग देखने को मिली, वैसा यहां न हो, इसके लिए हम पूरी कोशिश करेंगे।
https://twitter.com/ANI/status/1192698694891499520
वहीं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने आज आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में पार्टी बदलने के लिए विधायकों को ”25 करोड़ रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक देने की पेशकश की जा रही है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस विधायकों को भी इस तरह के प्रस्तावों के साथ फोन पर संपर्क किया गया है।
निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि शिवसेना ने दावा किया है कि उनके एक विधायक को पार्टी बदलने के लिए 50 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी। उन्होंने पत्रकारों से कहा, “हमारे विधायकों से भी संपर्क किया जा रहा है। विधायकों को 25 से 50 करोड़ रुपये की पेशकश कर लुभाने की कोशिश की जा रही है।”
बताते चले कि महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच कांग्रेस ने 8 नवंबर को अपने नव निर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि कांग्रेस अपने विधायकों को जयपुर ले जायेगी।
मालूम हो कि राज्य में चुनाव परिणाम घोषित होने के दो सप्ताह बाद भी नई सरकार बनने का कोई संकेत नहीं है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को समाप्त हो रहा है, लेकिन बीजेपी और शिवसेना के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीटें होने के बावजूद सत्ता-बंटवारे को लेकर आपस ठनी हुई है। बीजेपी के पास सबसे अधिक 105 सीटें हैं। बीजेपी नेताओं ने 7 नवंबर को राज्यपाल बी एस कोश्यारी से मुलाकात की लेकिन सरकार बनाने का कोई दावा नहीं किया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या मामले में एससी के फैसले से पहले रजनीकांत ने क्या कहा
यह भी पढ़ें : बीएचयू में मुस्लिम प्रोफेसर की नियुक्ति पर क्यों बरपा हंगामा