Monday - 28 October 2024 - 10:37 AM

‘दमघोंटू धुंध’ की चपेट में रहा इकाना स्टेडियम

सैय्यद मोहम्मद अब्बास

लखनऊ। दिल्ली के दमघोंटू धुंध का असर लखनऊ में साफ देखा जा सकता है। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच पहले वन डे मुकाबले में भी दमघोंटू धुंध का कहर लखनऊ पर टूटता नजर आया। आलम तो यह रहा कि आयोजकों ने दिन में फ्लड लाइट जलानी पड़ी।

प्रदूषित महानगरों की फेहरिस्त में शामिल लखनऊ की आबोहवा में मैच खेले जा रहे इस मुकाबले में जहां एक ओर खिलाड़ी मैदान पर संघर्ष करते नजर आये तो दूसरी ओर दमघोंटू धुंध से भी खिलाडिय़ों को लडऩा पड़ा है। पहले क्षेत्ररक्षण कर रही वेस्टइंडीज की टीम को मौजूदा हालात से लडऩा पड़ा। दो बजकर तीस मिनट पर शुरू हुए मुकाबले के शुरुआती ओवरों के बाद से फ्लड लाइट जला दी गई थी।

इतना ही नहीं मैदान से धूप गायब थी और काले बादल के साथ-साथ दमघोंटू धुंध की चपेट में पूरा स्टेडियम था। मैच कुछ देर के बाद ही फ्लड लाइट जलने के बाद भी प्रदूषण के स्तर बढ़े होने की वजह से खिलाडिय़ों को जूझना पड़ा है।

सर्दियों की आहट के साथ उत्तर भारत में जहरीली धुंध का असर यूपी की राजधानी लखनऊ में देखने को मिल रहा है। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के पैमाने पर लखनऊ में हालात बदले नहीं है। ऐसे में प्रदूषण की वजह से मैच पर अच्छा खासा असर देखने को मिल रहा है। इस समय राजधानी में धुंध की समस्या काफी विकराल हो चुकी है

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com