लखनऊ। नवीन उल हक, शरफुद्दीन अशरफ व गुलबदीन नायब की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अफगानिस्तान ने अभ्यास मैच में वेस्टइंडीज को चार विकेट से धूल चटकार वन डे सीरीज से पूर्व मेहमान टीम पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना डाला है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने पहले खेलते हुए 38. 5 ओवर में 156 रन के स्कोर पर ढेर हो गई।
जवाब में लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम पर बार खेल रही अफगानिस्तान की टीम ने 34. 5 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बनाकर मुकाबले को चार विकेट से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज के कप्तान किरॉन पोलॉर्ड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफगानिस्तानी गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया।
अफगानिस्तानी गेंदबाजी के आगे वेस्टइंडीज की आधी टीम एक समय 58 रन के स्कोर पर ही पावेलियन लौट गई थी। वेस्टइंडीज की तरफ से ओपनर बल्लेबाज एविन लुईस (24), निकोलस पूरन (20),रोस्टन चेस ने सबसे ज्यादा (41) रन का योगदान दिया जबकि जेसन होल्डर ने (31) रन का योगदान दिया। वहीं कप्तान किरॉन पोलॉर्ड इस मैच में नाकाम रहे और केवल तीन रन का योगदान दे सके।
अफगानिस्तान की तरफ से नवीन उल हक, शरफुद्दीन अशरफ ने क्रमश: तीन-तीन विकेट चटकाये जबकि गुलबदीन नायब ने दो लिए। जवाब में अफगान टीम ने रहमत शाह (47),नाजीबुल्लाह जादरान(40), असगर अफगान,(33) रन की पारी के बदौलत 34 .5 ओवर में छह विकेट पर 160 बनाकर छह विकेट से इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से रोमारियो शेफड ने तीन विकेट चटकाये। बुधवार को पहले वन डे मुकाबले में अफगानिस्तान की टक्कर वेस्टइंडीज से होगी।