न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए भाजपा और शिवसेना के बीच चल रही खींचतान में पल-पल नए मोड़ आ रहे हैं। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत के बयानों ने सियासी गर्मी बढ़ा दी है। संजय राउत ने बीजेपी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि शिवसेना अगर ठान ले ते अपने दम पर सरकार बना सकती है।
उन्होंने कहा कि शिवसेना का मुख्यमंत्री बनेगा। शिवसेना-भाजपा में चुनाव से पहले जो हुई थी उसी पर भाजपा आगे बढ़े। महाराष्ट्र को एक स्थिर सरकार चाहिए। महाराष्ट्र के लोगों ने 50-50 फार्मूले के आधार पर सरकार बनाने का जनादेश दिया है। वह शिवसेना का मुख्यमंत्री चाहते हैं।’ राउत ने कहा कि सरकार गठन को लेकर भाजपा और शिवसेना के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। भाजपा के अल्टीमेटम को लेकर राउत ने कहा कि भाजपा को कोई अल्टीमेटम नहीं, वे बड़े लोग हैं।
इससे पहले संजय राउत गुरुवार को एनसीपी नेता शरद पवार से मिलने गए थे, जिसके सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दूसरी ओर शिवसेना को समर्थन दिया जाए या नहीं इस बात की चर्चा करने महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता आज सोनिया गांधी से मिलेंगे।
पल-पल बदलते सियास घटनाक्रम के बीच बीजेपी नेता मौन धारण किए हैं। स्थानीय बीजेपी नेताओं का मानना है कि सरकार बीजेपी की बनेगी और शिवसेना मान जाएगी। लेकिन जिस तरह से शिवसेना के नेताओं के बयान आ रहे हैं, उससे बीजेपी की राह आसान नहीं लग रही है।