सैय्यद मोहम्मद अब्बास
लखनऊ। जैसा की सबको पता है कि अक्सर मैदान में पाकिस्तान टीम नमाज अदा करती है, लेकिन इस बार हिन्दुस्तान के एक मैदान में ये अनोखा कारनामा हुआ है जब लखनऊ में अफगानिस्तान टीम ने इकाना स्टेडियम में नमाज अदा करने में पीछे नहीं हटी है।
ये कारनामा लखनऊ के अटल इकाना स्टेडियम में हुआ, जहां अफगानिस्तान का घरेलू मैदान है। राशिद खान की अगुवायी में मंगलवार को अटल इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान टीम ने जमकर पसीना बहाया।
नेट प्रैक्टिस के दौरान राशिद ने गेंदबाजी के साथ-साथ ने देर तक बल्लेबाजी में दम दिखाया। अफगानिस्तान टीम के कप्तान राशिद खान अपने खिलाडिय़ों को निर्देश देते नजर आये।
मैदान पर सुबह से टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई थी तभी जोहर की नमाज का वक्त हो गया तो सभी खिलाड़ी नमाज के लिए मैदान से बाहर चले गए लेकिन टीम के कप्तान राशिद खान ने मैदान में ही रहकर जौहर की नमाज अदा की और अल्लाह से अपनी टीम की जीत के लिए दुआ मांगी है।
अफगानिस्तान टीम से मिली जानकारी के अनुसार राशिद खान को छोड़कर बाकी खिलाडिय़ों ने ड्रेसिंग रूम में नमाज अदा की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने तीन वन डे, तीन टी-20 व एक टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। इससे पहले रविवार को अफगानिस्तान टीम लखनऊ पहुंची है।