स्पेशल डेस्क
रांची। भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाबा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों क्रिकेट से दूर है। इतना ही नहीं टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठ रहा है। आलम तो यह है कि भारतीय चयनकर्ता भी उन्हें टीम लेने से किनारा करते नजर आ रहे हैं।
अभी हाल में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए उनके नाम पर विचार नहीं किया गया है। इसके बाद से उनके संन्यास की अटलके तेज हो गई है। हालांकि धोनी ने अभी तक इसपर कोई बयान नहीं दिया है और न ही अपनी वापसी को लेकर कोई ठोस जवाब दिया है। उधर उनके फैंस अब भी माही की वापसी की राह देख रहे हैं।
https://twitter.com/msdfansofficial/status/1187671934491709440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1187671934491709440&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fcricket%2Fstory-ms-dhoni-hits-the-gym-at-the-jsca-stadium-in-jharkhand-watch-video-2820404.html
धोनी ने विश्व कप के बाद से कोई भी मैच नहीं खेला है। 38 साल के धोनी इस समय भले ही टीम से बाहर हो लेकिन मैदान के बाहर भी उनके फैंस अब भी उन्हें वैसे ही चाहते हैं। क्रिकेट से दूर धोनी कभी टेनिस खेलते, कभी ब्रिलियर्ड्स तो कभी फुटबॉल खेलते हुए नजर आ चुके हैं।
ऐसे में माही अपनी फिटनेस को और मजबूत करते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर धोनी का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल धोनी रांची स्टेडियम में पसीने बहाते नजर आये हैं।
यह भी पढ़े : तमीम के बाद भारत दौरे से इस बड़े खिलाड़ी के हटने की अटकलें तेज
यह भी पढ़े : शाकिब अल हसन को क्यों मिला है कारण बताओ नोटिस
यह भी पढ़े : …तो केवल आखिरी मैच के लिए उतरेंगे मैदान पर माही
उन्होंने काफी टाइम तक जिम कर अपनी फिटनेस पर काम किया है। ऐसे में अटकले लगायी जा रही है कि वह बहुत जल्द मैदान पर वापसी कर सकते हैं। धोनी ने देश के लिए स्वार्णिम कामयाबी हासिल की है। उन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी भारत को दिलायी है। माही की कप्तानी में भारत ने 2007 का टी-20 विश्व कप, 2011 का विश्व कप और आईससी चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था।