स्पेशल डेस्क
मुम्बई। महाराष्ट्र में कौन होगा सीएम, इसको लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। हालांकि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने कुल 105 सीट जीतने वाली बीजेपी सरकार बनाने का दावा कर रही है लेकिन उसकी सहयोगी पार्टी शिवसेना अब भी कड़े तेवर दिखा रही है।
शिवसेना की कोशिश है कि बीजेपी गठबंधन धर्म निभाये और 50-50 फॉर्मूले को माने। इस फॉर्मूले के तहत ढ़ाई-ढ़ाई साल सरकार चलाने की बात कह रहा है लेकिन बीजेपी ने अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन शिवसेना ने अभी से सपना देखना शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही खींचतान के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों येदियुरप्पा के समर्थन में उतरे कुमारस्वामी
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों ट्रंप की ओबामा से हो रही है तुलना
संजय राउत ने एक तरफ बीजेपी को गठबंधन धर्म निभाने की नसीहत दी है तो दूसरी ओर उसने एनसीपी के साथ जाने से इंकार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में विकल्प खुले रहते हैं। ऐसे में शिवसेना एनसीपी के साथ मिलकर सरकार बना सकती है लेकिन इसपर कहना जल्दीबाजी होगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा में बीजेपी ने ऐसे संगठन से हाथ मिलाया है, जो उनके खिलाफ था. उन्होंने कहा कि अब अगर सरकार बनने में देरी हो रही है, तो हमारी गलती नहीं है।
संजय राउत ने कहा कि चुनाव से पहले विपक्ष को खत्म करने की बात हो रही थी, लेकिन क्या हुआ। हालांकि उन्होंने इशारों में कहा कि बीजेपी को 105 सीटों के साथ सरकार बनाने के लिए कौन रोक रहा है, अगर ऐसा होता है तो ये वल्र्ड रिकॉर्ड होगा। क्योंकि सरकार के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए। अगर कोई लोकतंत्र की हत्या करना चाहता है, तो ऐसे नहीं चलेगा। अब देखना होगा कि संजय राउत के इस सख्त कदम पर बीजेपी अगला कदम क्या उठाती है। बीजेपी के पास ज्यादा विकल्प भी नहीं है। अकेले सरकार बनाना भी संभव नहीं है क्योंकि उसके पास बहुमत के आंकड़े नहीं है। अब देखना होगा कि शिवसेना किसी और की मदद से सत्ता हासिल करती है या नहीं।