स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दीपावली के मौके पर बॉलीवुड में भी जश्न में माहौल है। जहां एक ओर बॉलीवुड में दीपावली की धूम है तो दूसरी ओर टीवी के स्टार सितारों ने दीपावली पर जमकर मस्ती की है।
https://www.instagram.com/p/B4HeQPjnoXE/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
टेलीविजन स्टार्स ने दीपावली मौके पर जमकर पार्टी की और डांस किया। टेलीविजन स्टार निया शर्मा इन दिनों खूब सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने दीपावली के मौके पर जमकर मस्ती की और बॉलीवुड के गानों पर जमकर थिरकती नजर आई।
निया शर्मा पार्टी में अपने जबरदस्त डांसिंग की है।
वीडियो गौर करे तो इसमें निया शर्मा जब डांस करके मस्ती कर रही थी तब उसी समय टीवी एक्टर आमिर अली सामने आ जाते हैं और उनके डांस को देखने लगते हैं।
https://www.instagram.com/p/B4JpWJTHEFz/
निया शर्मा ने इस पूरे वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और लोग भी खूब पंसद कर रहे हैं।