स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शर्तों के उल्लंघन के मामले में कारण बताओ नोटिस थमा दिया है। दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ग्रामीण फोन कम्पनी एक एंबेसडर है। माना जा रहा है कि इसी वजह से उनको नोटिस दिया गया है।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का नियम है कि अगर खिलाड़ी बोर्ड से अनुबंध से जुड़ा है तो वह किसी भी कम्पनी से नहीं जुड़ सकता है। बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा है कि अगर शाकिब ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने साफ कर दिया है इस मामले में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड बेहद सख्त है और वह शाकिब के साथ-साथ उस कम्पनी से जवाब तलब करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम उन्हें और कंपनी को मुआवजा देने को कहेंगे।
बता दें कि इस समय बांग्लादेश क्रिकेट टीम को लेकर कुछ भी सही नहीं चल रहा है। बांग्लादेश का भारत दौरे पर संकट के बादल छाये हुए थे क्योंकि खिलाडिय़ों ने बोर्ड के खिलाफ अपनी सैलरी को लेकर हड़ताल कर रखी है। हालांकि शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सदस्यों ने बेहतर भुगतान के लिए की गई हड़ताल खत्म कर दी गई है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अधिकतर मांगे मान ली है।