स्पेशल डेस्क
हरियाणा। हरियाणा में एक बार फिर मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। बीजेपी ने जेजेपी के साथ मिलकर सत्ता हासिल की है क्योंकि कांग्रेस ने उसे बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंचने दिया।
शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस संगठन में बदलाव पहले हुआ होता तो हरियाणा के चुनावी नतीजे कुछ और होते।
उनका कहना था कि चुनाव से 15 दिन पहले संगठन का बदलाव हुआ है। कांग्रेस की सरकार बनते-बनते रह गई है। हरियाणा की 90 में से 31 सीटे अपने नाम की है जबकि जबकि 2014 में कांग्रेस 15 सीटें ही जीत सकी थी।
दरअसल कांग्रेस ने चुनाव से ठीक 15 दिन पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा सीएम पद के दावेदार के रूप में पेश किया था जबकि कुमारी शैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था। इस वजह से कांग्रेस को उतना फायदा नहीं हो सका चुनाव में। इस बीच जेजेपी को अपने रडार पर लेते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जेेजेपी ने जनादेश का सम्मान नहीं किया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वोट किसी को सपोर्ट किसी को।