स्पेशल डेस्क
अक्सर लाइव रिपोर्टिंग के दौरान कुछ ऐसी घटनाये हो जाती है जो बेहद विवाद का केंद्र बन जाती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल एक खेल संवाददाता एरिन केट डोलन का एक वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो पर गौर करे तो इसमें एरिन केट डोलन लाइव रिपोर्टिंग कर रही थी तभी एक प्रशंसक ने उनको चूमना चाहता है। इस पूरी घटना से खेल संवाददाता एरिन केट डोलन काफी परेशान हो गई।
Some assume being on camera is glamorous. Sometimes it’s not.
I laughed off this fan trying to kiss me at MNF, but I was PISSED! I’m not the first broadcaster to experience this & I won’t be the last, unfortunately.
I truly love what I do, but this field can test you. pic.twitter.com/4kjTDqzd4G
— Erin Kate Dolan (@erinkatedolan) October 23, 2019
उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस घटना से वह काफी परेशान हो गई थी। उन्होंने इसके बाद आगे लिखा है कि ऐसा अनुभव करने वाली मैं आखिरी नहीं हूं लेकिन मैं जो करती हूं उसे मैं वास्तव में प्यार करती हूं, लेकिन यह ऐसा क्षेत्र है जो आपकी परीक्षा ले सकता है। कुल मिलाकर इस घटना को लेकर लोग तमाम तरह की बाते कह रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इस प्रकार का व्यवहार कभी नहीं सहना चाहिए।