जुबिली न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने के बाद 2022 यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अटकलबाजी शुरू हो गई है। गुरुवार को आए परिणामों में बीजेपी के लिए अलर्ट है तो समाजवादी पार्टी के लिए उम्मीद जबकि कांग्रेस के लिए आशा की किरण भी निकली है लेकिन बहुजन समाज पार्टी के लिए निराशा का सन्देश है।
दरअसल 11 सीटों में बीजेपी-अपना दल को 8, एसपी को तीन और बीएसपी को एक भी सीट नहीं मिल पाई है। कांग्रेस को भी कोई सीट नहीं मिली है। बता दें कि जिन सीटों पर चुनाव हुआ है उनमें से नौ सीटें पहले से बीजेपी और एक सीट उसकी सहयोगी अपना दल के पास थी।
इस परिणाम के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने एक ट्वीट किया। मायावती के इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर मजे लिए। मायावती ने ट्वीट में लिखा कि, यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।
यूपी विधानसभा आमचुनाव से पहले बीएसपी के लोगों का मनोबल गिराने के षडयंत्र के तहत बीजेपी द्वारा इस उपचुनाव में सपा की कुछ सीटें जिताने व बीएसपी को एक भी सीट नहीं जीतने देने को पार्टी के लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं। वे इनके इस षडयंत्र को फेल करने के लिए पूरे जी-जान से जरूर जुटेंगे।
— Mayawati (@Mayawati) October 24, 2019
मायावती के इस ट्वीट पर ट्वीटर यूजर ने मजेदार कमेंट किए है। एक यूजर ने लिखा कि, बुआ जी लगता है इस बार भी यादवों ने ओट नहीं दिया
बुआ जी लगता है इस बार भी यादवों ने ओट नहीं दिया।😂😂
— 🇮🇳AY Avinash Yadav🇮🇳 (@avinashyadav00) October 24, 2019
एक यूजर ने लिखा
ईवीएम ठीक है..
लोकसभा में भी षडयंत्र किया गया था।— Sajag S.k. (@MTopri) October 24, 2019
यश मेघवाल ने लिखा
माताजी, लोक सभा में अगर समाजवादी पार्टी का साथ ना होता तो 10 सीटें भी नहीं जीतती बसपा। आपने बाबा साहब का मिशन अमीर लोगों को बेच दिया है। दलित अब और ज़्यादा दिन बेवक़ूफ़ नहीं बनेंगे।दलित अब कोंग्रेस कि तरफ़ लौट रहें है, बसपा को वोट देके BJP/RSS को नहीं जिताएँगे।
आपका खेल ख़त्म ❌ pic.twitter.com/y7WVCNhGRR— Yash Meghwal (@YashMeghwal) October 24, 2019
विक्रांत शेखर ने लिखा,
मुझे जहा तक मालूम है यहां के लोगों को बीएसपी का कोई उम्मीदवार पसंद का नहीं था। इसीलिए लोगों ने वोट नहीं किया बीएसपी को।
— Virat Shekher (@Viratshekher) October 24, 2019
2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी समाजवादी पार्टी: अखिलेश यादव
बता दें कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को ही ऐलान किया था कि समाजवादी पार्टी यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। किसी भी दल से चुनावी गठबंधन नहीं होगा। सपा अपने काम और जनता के लिए किए जा रहे संघर्षों के बल पर चुनाव मैदान में उतरेगी और जनादेश प्राप्त कर अगली सरकार बनाएगी। भाजपा को जनता 2022 में सत्ता से बेदखल करने का मन बना चुकी है। वे पार्टी मुख्यालय में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
यह भी पढ़ें : विरासत की लड़ाई : बहन पर भारी पड़ा भाई
यह भी पढ़ें : प्रदेश में उपचुनाव: यूँ ही नहीं होते राजनीति में पेंच