न्यूज़ डेस्क
प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज पुलिस लाइन में बने सरकारी आवास में डीआईजी के चपरासी ने अपनी पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।
ये भी पढ़े: होमगार्ड के घर दीवाली पर नहीं जलेंगे दिए, सरकार ने छीन ली नौकरी!
ये भी पढ़े: सनी लियोनी का ये डांस वीडियो नहीं देखा तो क्या देखा
घटना का पता तब चला जब घर का छोटा बेटा काम से घर लौटा और दरवाजा खटखटाने लगा लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं हुई तो वह पड़ोसी की मदद से दरवाजा खुलवाया। जिसके बाद उसने देखा कि उसके भाई और मां की खून से लतपथ लाश जमीन पर और उसके पिता पंखे से लटके हुए हैं।
तत्पश्चात छोटे बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। साथ ही पूरे इलाके में मातम छा गया और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। वहीं घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। यहां पुलिस को मौके पर एक हथौड़ा मिला है। पुलिस ने तीनों की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
आपको बता दे कि लगभग 20 सालों से डीआईजी कार्यालय में तैनात चपरासी गोविंद नारायण ने अपने बेटे सोनू और पत्नी चंद्रा को मौत के घाट उतार खुद फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी।
पुलिस की जांच में पता चला है कि बड़े लड़के की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिससे गोविंद परेशान रहता था। पुलिस के मुताबिक पहली नजर में हत्या कर फांसी लगा कर जान देने की बात सामने आई है। पुलिस अब हर एंगिल से तीनों के मौत की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़े: महिला बनी ड्रैकुला और फिर इस बच्ची के साथ जो हुआ…