स्पेशल डेस्क
रांची। दो टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया एक बार फिर रांची में भी जीत के करीब पहुंच गई है। भारतीय गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 162 रन के स्कोर पर ढेर करते हुए तीसरे दिन सोमवार को फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर किया है।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम अभी 46 ओवर में आठ विकेट पर 132 रन खो दिया है है तथा भारत के स्कोर से 203 रन पीछे है। उसके मात्र दो विकेट ही बचे हैं। । भारत ने पहली पारी में नौ विकेट पर 497 रन बनाये थे। भारत ने दो टेस्ट मैचों में जीत का डंका बजाते हुए 2-0 की अहम बढ़त बना चुकी है।
पहली पारी में दो विकेट चटकाने वाले मोहम्मद शमी दूसरी पारी और खतरनाक नजर आ रहे हैं उन्होंने तीन विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी है। इस तरह से भारत के पास व्हाइटवॉश करने का सुनहरा मौका है।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पारी 56.2 ओवर में 162 रन पर ढेर हो गयी। इसके साथ ही दूसरा मौका है जब उसे दो बार फॉलोऑन खेलना पड़ा।