जुबिली न्यूज़ डेस्क
हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी की हत्या के बाद शुरू हुई सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। एक ओर इस हत्याकांड से जहां हिन्दू-मुस्लिम के नाम पर राजनीति की जा रही है वहीं दूसरी ओर जातिवाद की राजनीति को भी हवा दी जा रही है।
आज पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की तो इस पर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि, प्रदेश की राजधानी में सरेआम हुई बेख़ौफ़ हत्या के शिकार मृतक के शोक-संतप्त परिवार से मिलना यथोचित क़दम है।
आशा है मा. मुख्यमंत्री जी ऐसी ही सहृदयता इलाहाबाद, कन्नौज, झाँसी व मेरठ में भी प्रकट करने जाएँगे, जहाँ प्रदेश की बदहाल क़ानून-व्यवस्था के शिकार अन्य लोगों के परिजन रहते हैं।
प्रदेश की राजधानी में सरेआम हुई बेख़ौफ़ हत्या के शिकार मृतक के शोक-संतप्त परिवार से मिलना यथोचित क़दम है.
आशा है मा. मुख्यमंत्री जी ऐसी ही सहृदयता इलाहाबाद, कन्नौज, झाँसी व मेरठ में भी प्रकट करने जाएँगे, जहाँ प्रदेश की बदहाल क़ानून-व्यवस्था के शिकार अन्य लोगों के परिजन रहते हैं.— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 20, 2019
अगर इंसाफ नहीं मिला तो हम तलवार उठाएंगे
सीएम योगी से मुलाकात के बाद कमलेश तिवारी की मां कुसुम तिवारी ने कहा कि दबाव के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि पुलिसवाले बार-बार दबाव डाल रहे थे और हमें जबरदस्ती लखनऊ लाया गया। मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं संतुष्ट नहीं हूं।
कमलेश तिवारी की मां ने कहा कि हिंदू धर्म में 13 दिन तक कहीं नहीं जाते लेकिन हमें जबरदस्ती सीतापुर से लखनऊ लाया गया। कमलेश की मां कुसुम तिवारी ने यह भी कहा कि अगर इंसाफ नहीं मिला तो हम तलवार उठाएंगे।
यह भी पढ़ें : अब 100 नहीं बल्कि 112 नंबर डायल करने पर आएगी पुलिस
यह भी पढ़ें : कमलेश तिवारी की पत्नी ने CM योगी के सामने रखी 11 मांग, जानें क्या मिला जवाब