स्पेशल डेस्क
रांची। हिटमैन रोहित शर्मा (212) के सीरीज़ के तीसरे शतक के बाद अजिंक्या रहाणे (115) की पारी के बदौलत भारत ने मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा कर 370 रन बनाए हैं ।
इससे पूर्व दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने खराब शुरुआत से उबरते हुये तीसरे टेस्ट के खराब रौशनी से प्रभावित पहले दिन शनिवार को 58 ओवर में तीन विकेट पर 224 रन बनाये थे। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में 30वें मैच में 2000 रन भी पूरे कर लिये।
रोहित अब तक 164 गेंदों पर 14 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 117 रन बनाकर मैदान पर डटे हुए है जबकि रहाणे 83 रन बनाकर नाबाद है। दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिये 256 गेंदों में 185 रन जोड़ डाले। भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल 10, चेतेश्वर पुजारा शून्य और कप्तान विराट कोहली 12 रन ही बना सके।