स्पेशल डेस्क
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली जीत के बाद रांची टेस्ट में भी भारत का दबदबा देखने को मिल रहा है। भारत ने मैच के पहले दिन शनिवार को तीन विकेट के नुकसान पर 224 रन का स्कोर बनाकर मेहमान टीम को एक बार फिर चिंता में डाल दिया है।
रोचक बात यह रही कि रोहित शर्मा जब 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे तभी अचानक से बादल आ गए थे। इतना ही नहीं हल्की से बारिश भी होने लगी थी। तभी रोहित शर्मा ने अपनी आंखें आसमान की तरह कर दी और कहा कि अभी नहीं।
Rain Rain go away….
Come again another day..@ImRo45 wants to play…🤷♂️😀
In the ongoing Test series against South Africa…#RohitSharma shouting 'Not now'- as the rain begun to fall- just a ball before his ton!!😀
Video : #whatsappwonderbox #Cricket pic.twitter.com/gFh29oOp9g— Dr. Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) October 19, 2019
रोहित की यह बात कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद रोहित शर्मा ने छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया। उधर रहाणे भी शानदार फॉर्म में भी नजर आ रहे है और उन्होंने नाबाद 83 रन बनाकर मैदान में डटे हुए। खराब रोशनी के चलते मैच का पहला दिन जल्दी खत्म कर दिया गया हैै।