स्पेशल डेस्क
महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) फ्रेंचाइजी एडिलेड स्ट्राइकर की खिलाड़ी अमांडा वेलिंग्टन उस समय बेहद दंग रह गई जब मैच खत्म होने के बाद अचानके उनके प्रेमी ने बीच मैदान पर अपने प्यार का इजहार कर दिया।
इस दौरान उसके प्रेमी ने उनसे शादी करने का प्रस्ताव भी रख दिया। लेग स्पिनर वेलिंग्टन मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मिली जीत के बेहद खुश थी तभी उसके प्रेमी टेलर मैक्केशनी ने अमांडा ने शादी का प्रस्ताव देते हुए प्रपोज किया।
So, this just happened!!! 😃
Congrats @amandajadew and Tayler! 👏 #BlueEnergy #WBBL05 pic.twitter.com/4UzTFtHz6E
— AdelaideStrikersWBBL (@StrikersWBBL) October 19, 2019
प्रेमी ने घुटने पर बैठ कर रिंग देकर अपनी बात रखी। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 22 साल की अमांडा ने भी अपने प्रेमी की बात मानते हुए शादी के हा कर दी है।