स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार लगातार अपने फैसलों को लेकर विवादों में पड़ती नजर आ रही है। अभी कुछ दिन पहले ही होमगॉर्ड को लेकर सरकार की किरकीरी हो चुकी है।
अब योगी सरकार के एक और फरमान शायद एक बार फिर सवालों उठाती नजर आ रही है। सरकार से मिली जानकारी के अनुसार अब यूपी के सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सूत्रों के अनुसार योगी सरकार के फरमान के बाद यूपी के उच्च शिक्षा निदेशालय ने इसका आदेश जारी कर दिया गया है।
सूत्रों का कहना है की यदि आदेश पर गौर किया जाये तो इसमें साफ लिखा है कि यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ाने वाले शिक्षकों पर भी ये नियम लागू होगा। इसके साथ यह साफ कर दिया है कि सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों पूर्ण रूप से मोबाइल का इस्तेमाल प्रतिबंधित होगा। योगी सरकार के इस कदम के पीछे यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में पढ़ाई-लिखाई को और बेहतर करने के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें : करवा चौथ पर पत्नी ने पति की क्यों की पिटाई
यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने भी माना यूपी में हैं जंगलराज
सरकार को लगता है कि लोग अब कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ाई पर कम मोबाइल फोन पर ज्यादा इस्तेमाल में लगे रहते हैं। बता दें कि इससे पूर्व योगी सरकार की कैबिनेट बैठक में अधिकारियों और नेताओं के फोन पर बैन लगा दिया गया था। इसके पीछे तब कहा गया था कि अधिकारी-नेता मैसेज पर ज्यादा समय बिताते थे। हालांकि इसके पीछे एक और बड़ा कारण बताया गया है कि मीटिंग की जानकारी और जुड़ी खबरे मीडिया तक न पहुंचे इस वजह से मोबाइल फोन को लेकर सरकार ने इस तरह का कदम उठाया था।