जुबिली न्यूज़ डेस्क
योगी आदित्यनाथ सरकार के लगातार प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हो पा रहा है। हाल ही में झांसी के चर्चित एनकाउंटर ने यूपी पुलिस को एकबार फिर कटघरे में खड़ा कर दिया है। वहीं एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि फर्जी एनकाउंटर में यूपी टॉप पर है। ऐसे में यूपी की कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एक बड़ा फैसला लिया गया है।
अब हर जिले में डीजी से लेकर आईजी स्तर के अफसरों को नोडल अफसर बनाया गया है। एल। वी। एंटोनी देवकुमार को अमेठी का नोडल अफसर बनाया गया है। वहीं संजीव गुप्ता को अम्बेडकरनगर, बृजराज मीणा को अमरोहा का नोडल अफसर बनाया गया है।
देखें लिस्ट
यह भी पढ़ें : गलती माने बगैर गरीबी दूर नहीं होगी
यह भी पढ़ें : सिखों की सर्वोच्च संस्था ने RSS को क्यों बताया देश विरोधी