न्यूज़ डेस्क
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बीति रात एक दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां सड़क किनारे सो रहे श्रद्धालुओं को बस ने कुचल दिया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और चार बच्चे शामिल हैं। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा नरौरा गंगाघाट पर हुए है। सभी लोग हाथरस जिले से तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे। बीति रात सभी गंगा स्नान के बाद सड़क किनारे सो रहे थे। हादसे में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। हालांकि, मृतकों के परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी गयी है।
जानकारी के अनुसार, हाथरस जिले के थाना चंदपा अंतर्गत गांव मोहनपुरा से तीन अक्टूबर को एक बस में सवार होकर 56 यात्री वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे। बीति रात तीन बजे हरिद्वार से बस नरोरा में गांधी घाट पर पहुंची थी। इसके बाद श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान किया। बस चालक ने सुबह चलने की बात कहकर बस वहीं खड़ी कर दी। इससे कुछ श्रद्धालु बस से उतरकर सड़क किनारे खड़ंजे पर ही सो गए।
वहीं, घटना के बाद से आरोपी बस ड्राइवर बस को छोड़कर वहां से फरार हो गया है। साथ ही घटनास्थल पर भारी पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है। पुलिस के कई बड़े अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। साथ ही मामले की जांच कर फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजनों के लिए मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हादसे में मारे गए 7 लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने स्थानीय प्रशासन को हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।