स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पेरिस पहुंचते हुई विजयादशमी के अवसर पर भारत को बड़ी सौगात दी है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विजयादशर्मी के अवसर फ्रांस की राजधानी पेरिस में शस्त्र पूजा भारतीय परंपरा के अनुसार की है। राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजा ओम लिखकर की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह राफेल विमान में उड़ान भरकर लौट आए हैं।उन्होंने करीब 25 मिनट की उड़ान पूरी की। इस दौरान उनके साथ दसॉ एविएशन के हेड टेस्ट पायलट फिलिप ड्यूचेटो रहे।
#WATCH Mérignac(France): #Rafale jet carrying Defence Minister Rajnath Singh takes off for a sortie. It is being flown by Philippe Duchateau, head test pilot of Dassualt Aviation. pic.twitter.com/i99hZmB7aF
— ANI (@ANI) October 8, 2019
इस अवसर पर राजनाथ फ्रांस की कंपनी दसॉ से खरीदे गए लड़ाकू विमान राफेल का अधिग्रहण करेंगे और विमान में उड़ान भी भरेंगे। बता दें कि राफेल उन्नत प्रौद्योगिकी से लैस लड़ाकू विमान है। जानकारी के मुताबिक विजयादशमी के अवसर पर भारत 4 राफेल विमान हासिल करेगा।
Bonjour Paris!
Delighted to be in France. This great nation is India’s important strategic partner and our special relationship goes far beyond the realm of formal ties.
My visit to France is aimed at expanding the existing strategic partnership between both the countries.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 7, 2019
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह फ्रास पहुंचने ने एक ट्वीट भी किया है. राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा, फ्रांस पहुंचकर मैं खुश हूं। यह महान देश भारत का अहम साझेदार है। हमारा यह खास रिश्ता औपचारिक संबंधों से भी ज्यादा गहरा और लंबा है। फ्रांस की मेरी यात्रा का मकसद दोनों देशों के बीच के वर्तमान सामरिक साझेदारी का विस्तार करना है।
यह भी पढ़ें : गंगा उल्टी बहने लगी
यह भी पढ़ें: यह धर्म की अफीम नहीं अक़ीदत का मुद्दा है
यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर : कहीं नफरत की आंधी न चला दे एनआरसी
यह भी पढ़ें: डंके की चोट पर: धारा 370 खत्म होने के मायने
ये भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर पर कांग्रेस ने खेला हिंदू-मुस्लिम कार्ड
ये भी पढ़े: अनुच्छेद 370 हटाना हमारा आंतरिक मसला
ये भी पढ़े: मोदी के साहस से खुलेगा कश्मीर की तरक्की का दरवाज़ा