न्यूज डेस्क
मोदी सरकार ने स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा पाने वाले वीवीआईपी लोगों के लिए नया दिशा-निर्देश जारी किया है। केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एसपीजी सुरक्षा पाए लोग जब भी विदेश यात्रा करेंगे, तब भी उनके साथ एसपीजी सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे।
नये नियम के अनुसार, अगर एसपीजी सुरक्षा पाने वाले अपने विदेश यात्रा के दौरान एसपीजी को साथ लेकर नहीं जाते हैं, तो उनकी यात्रा को रद्द भी किया जा सकता है।
गौरतलब है कि मौजूदा समय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को एसपीजी सुरक्षा मिली हुई है।
माना जा रहा है कि केंद्र की ओर से यह बदलाव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की हाल के दिनों में कोलंबिया यात्रा करने की खबर आने के बाद की गई है।
यही वजह है कि कांग्रेस पार्टी इस फरमान को गांधी परिवार पर सरकारी निगरानी रखे जाने की मंशा से जोड़ रही है। कांग्रेस नेताओं की माने तो यह सीधा-सीधा निगरानी रखने का मामला है। हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस के इस आरोप को सिरे से नकार दिया है।
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आए दिग्गज नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि अति विशिष्ट लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी केंद्र सरकार की होती है, इसलिए उसे वीवीआईपी को हर जगह, हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित करना होता है।
उन्होंने कहा, ‘इसका मकसद हर समय सुरक्षा मुहैया कराना है। इसमें प्राइवेसी के उल्लंघन की कोई मंशा नहीं हो सकती है। उनको (गांधी परिवार के सदस्यों को) जहां जाना हो, वे इसके लिए आजाद हैं, लेकिन अगर उन्हें कहीं, कुछ हो गया तो इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।’
उधर, एसपीजी कवर रूल के जानकारों का कहना है कि केंद्र सरकार ने गांधी परिवार को मिल रही सुरक्षा की कोई समीक्षा नहीं की और न ही कोई नया नियम लागू किया, बल्कि सरकार मौजूदा एसपीजी रूल का पूरी तरह पालन करवाना चाहती है।
वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्ताव की माने तो एसपीजी वीवीआई की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होता है। अगर किसी को एसपीजी कवर मिल रहा है तो नियम के अनुसार उसे हर वक्त इस सिक्यॉरिटी ग्रुप को अपने साथ रखना चाहिए। हालांकि, गांधी परिवार के सदस्य इस नियम को दरकिनार करते हुए बिना एसपीजी कवर के विदेश जाते रहे हैं।’
गौरतलब है कि गांधी परिवार का कोई सदस्य जब विदेश जाता है तो उसकी सुरक्षा में लगी एसपीजी टीम हवाई अड्डे से वापस आ जाती है। केंद्र सरकार ने इसे सुरक्षा को लेकर लापरवाही मानते हुए नियम का कड़ाई से पालन करवाने की मंशा जताई है।
कहा जा रहा है कि गांधी परिवार ने केंद्र सरकार के इच्छा के अनुरूप एसपीजी कवर रूल को पूरा-पूरा मानने पर सहमति जताई है। गौरतलब है कि राहुल गांधी अब भी विदेश में हैं जहां उनके साथ एसपीजी टीम नहीं गई है।