न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र में विधान सभा चुनाव से पहले एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां अज्ञात बदमाशों ने भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र खरात और उनके परिवार के कई सदस्यों पर हमला कर दिया। इसमें रविंद्र खरात और उनके दो बेटों सहित पांच लोगों की मौत हो गयी हैं। जबकि कुछ लोग घायल हो गये है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जलगांव के भुसावल की है। यहां अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर बीजेपी नेता रविंद्र खरात, उनके बेटों और दोस्तों पर पहले चाकू से हमला किया उसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, स्थानीय पुलिस ने बताया कि यह घटना बीति रात करीब दस बजे भुसावल के समता नगर में हुई। इस घटना के बाद से इलाके में तनाव जैसे हालात हैं। हमलावर ने पार्षद रविंद्र खरात के घर के आंगन में आकर अंधाधुंध गोलीबारी कर इस घटना को अंजाम दिया।
हमले में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें पार्षद रवींद्र बाबुराव खरात (55), उनके भाई सुनील बाबुराव खरात (56), बेटा प्रेमसागर खरात (26), छोटा बेटा रोहित उर्फ सोनू खरात (25) और रिश्तेदार सुमित गजरे (20) शामिल है। जबकि बीजेपी पार्षद रविंद्र खरात की पत्नी रजनी खरात और उनका तीसरा बेटा हितेश गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। इनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि हमलावर मोटरसाइकिल से आये थे। हमलावरों ने घर में घुसते ही अंधाधूंध फायरिंग करना शुरू कर दिया और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गये। वहीं, इस मामले में भुसावल पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में पिस्टल, चाकू और पत्थर जैसी चीजों का इस्तेमाल किया था। हमलावरों को भी चोंटे आई हैं। शुरुआती जांच से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर आपसी रंजिश थी।