स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर राम मंदिर को लेकर भले ही कुछ नहीं कहा हो लेकिन उन्होंने इशारों में बड़ी बात कह दी है। उन्होंने शनिवार को कहा कि प्रदेश के लोगों को बहुत जल्द खुशखबरी मिलेगी।
योगी ने यह बात गोरखपुर में राम कथा के दौरान कही है। योगी के इस बयान के बाद सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल योगी का यह बयान तब आया जब राम मंदिर की सुनवाई अंतिम चरण में है।
हालांकि उन्होंने जो बयान दिया है उसमें कही भी राम का नाम नहीं लिया था। उनके इस बयान के बाद कांग्रेस और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
कांग्रेस के प्रवक्ता द्विजेंद्र त्रिपाठी ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अखबारों में पढ़ा है कि मुख्यमंत्री ने यह टिप्पणी राम मंदिर निर्माण के संदर्भ में की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि नेताओं को इस मुद्दे पर बोलने से बचना चाहिए, क्योंकि इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवालिया लहजे में कहा कि वह किस खुशखबरी की बात कर रहे हैं? सीपी राय ने कहा कि देश संविधान से चलता है. अगर राम मंदिर बनेगा तो भी यह खुशी की बात है। कुल मिलाकर योगी के इस बयान से सियासी भूचाल आना तय माना जा रहा है। कांग्रेस और प्रसपा दोनों ने इस बयान को लेकर योगी को अपने रडार पर लिया है।