न्यूज डेस्क
रिश्वत लेना और देना कोई नई बात नहीं रह गई है। अब तो खुलेआम रिश्वत लिया और दिया जा रहा है। सरकारी विभाग में रिश्वत का खेल किस कदर खेला जाता है इसको इस तरह समझ सकते हैं कि मुलाजिम दफ्तर में बैठने की तनख्वाह सरकार से लेते हैं और काम करने का जनता से। यदि आप सुविधा शुल्क देंगे तो आप का काम मिनटों में हो जायेगा नहीं तो दौड़ते रहिए।
जिस सरकारी महकमें में मुलाजिमों का सीधा जनता से वास्ता होता है वहां तो खुलेआम रिश्वत लेना-देना चलता है। पुलिस महकमा भी इससे अछूता नहीं है। ऐसा ही रिश्वत का एक मामला मेरठ के एक थाने से आया है।
चार अक्टूबर को नौचंदी थाने में 20 हजार की रिश्वत को लेकर दो दरोगाओं में घमासान हो गया। दोनों के बीच हाथापाई हुई और उन्होंने एक-दूसरे को धमकी तक दी। आधे घंटे तक थाने में अराजकता रही। इंस्पेक्टर ने दोनों का बीच-बचाव किया तब जाकर मामला शांत हुआ। फिलहाल इंस्पेक्टर ने इस मामले की रिपोर्ट एसएसपी को भेज दी है।
क्या है मामला
यह मामला नौचंदी थाने का है। दरअसल एक हॉस्पिटल मालिक की पत्नी ने अपने पति और उसकी महिला मित्र पर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं हॉस्पिटल मालिक की पत्नी पर उसकी महिला मित्र ने भी मुकदमा दर्ज कराया है।
हास्पिटल मालिक जेल में बंद है। हॉस्पिटल मालिक की पत्नी ने कोर्ट में युवती के खिलाफ एक और वाद दायर किया था। कोर्ट ने इसकी जांच नौचंदी थाने को दी थी। इंस्पेक्टर नौचंदी तपेश्वर सागर ने इसकी जांच दरोगा विपिन कुमार को सौंपी।
यह भी पढ़ें : विदेश मंत्री ने किस पर साधा निशाना
4 अक्टूबर की सुबह हॉस्पिटल मालिक की पत्नी के सहयोगी नौचंदी थाने पहुंचा और दरोगा पर रिश्वत लेकर भी काम नहीं करने का आरोप लगाया। दारोगा विपिन कुमार पर सहयोगी ने 20 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया। वह दरोगा की वीडियो बनाने लगा। यह बात दरोगा को नागवार गुजरी और उसने युवक से मार पिटाई करने लगा। इसको लेकर बखेड़ा हो गया। बताया गया कि युवक के पक्ष में थाने में तैनात दरोगा प्रेमपाल सामने आ गए। इसके बाद दरोगा विपिन और प्रेमपाल में हाथापाई हो गई।
करीब आधे घंटे तक थाने में हंगामा हुआ और पूरा वहां मौजूद पुलिस कर्मी तमाशबीन बने रहे। हाथापाई इस कदर हुई कि दोनों दरोगाओं की वर्दी फट गई। इंस्पेक्टर नौचंदी को इसकी जानकारी दी गई तो वह मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों को फटकार लगाई।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हॉस्पिटल मालिक की पत्नी का सहयोगी युवक रिश्वत देकर दरोगा का स्टिंग करना चाहता था। उक्त युवक कथाकथित पत्रकार भी बताया गया है।
इंस्पेक्टर नौचंदी तपेश्वर सागर ने बताया है कि युवक ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेने का आरोप दरोगा पर लगाया है। हालांकि दरोगा ने रिश्वत लेने से इंकार किया है। दो दरोगाओं में हाथापाई हुई। उनकी रिपोर्ट अधिकारियों को भेज दी है। अनुशासन तोडऩे वालों पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें : ‘हर कश्मीरी देशद्रोही नहीं है और न ही हर कश्मीरी अलगाववादी’
यह भी पढ़ें : बिहार एनडीए में क्यों मचा है घमासान