Wednesday - 30 October 2024 - 4:55 AM

एल्गर और डी कॉक ने ठोंका शतक लेकिन भारत मजबूत

स्पेशल डेस्क

विशाखापत्तनम। ओपनर डीन एल्गर (160) और विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक (111) के शानदार शतकों तथा उनके बीच छठे विकेट के लिए 164 की जोरदार साझेदारी के बल पर दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 385 रन बनाकर मैच में वापसी करने की कोशिश की है।

दूसरी ओर टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 128 रन पर पांच विकेट झटक कर अपनी टीम को बड़ी राहत दी है। इससे पहले भारत ने अपनी पहली सात विकेट पर 502 रन का बड़ा स्कोर बनाकर मेहमान टीम पर अच्छा-खासा दबाब बना दिया था।

इस तरह से दक्षिण अफ्रीका पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया के स्कोर से 117 रन पीछे है जबकि उसके पास दो विकेट शेष है। अश्विन ने अभी तक पांच विकेट चटकाये और उन्होंने करियर में 27वीं बार पारी में पांच विकेट पूरे किये।

मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 39 रन से आगे खेलना शुरू किया था। ओपनर डीन एल्गर ने 27 और तेम्बा बावुमा ने दो रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया।

एल्गर ने 287 गेंदों पर 18 चौकों और चार छक्कों की मदद से 160 रन बनाकर भारतीय गेंदबाजों की कमर तोड़ दी। उनके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक ने भी जोरदार खेल दिखाते हुए 163 गेंदों पर 16 चौकों और दो छक्कों के सहारे 111 रन की पारी खेली।

कप्तान फाफ दू प्लेसिस ने 103 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन बनाकर अपनी टीम को संभाला। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 37 ओवर में 116 रन पर दो विकेट लिए। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने 14 ओवर में 44 रन पर एक विकेट लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com