न्यूज डेस्क
जब से कश्मीर से धारा 370 हटाया गया है, तब से पाकिस्तान कई बार परमाणु हमले की धमकी दे चुका है। पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर बौखलाया हुआ है और ऊलजुलूल हरकते भी कर रहा है। भारत-पाकिस्तान दोनों परमाणु सम्पन्न देश हैं, इसलिए दुनिया के कई मुल्क इस बात पर चिंता जता चुके हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है तो परिणाम घातक होगा।
फिलहाल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यदि भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होता है तो कम से कम पांच करोड़ लोग मारे जायेंगे। वहीं इससे निकले विकिरण से एक दशक तक वैश्विक वायुमंडलीय तबाही जारी रहेगी।
दो अक्टूबर को प्रकाशित साइंस एडवांस के एक रिपोर्ट (nuclear war scenario between the two neighbours in 2025) में दावा किया गया है कि इससे सूर्य के प्रकाश में 20 से 35 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। इसकी वजह से धरती के तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इससे धरती पर हिमयुग आ सकता है। हालांकि भारतीय विशेषज्ञों ने इस तरह के संघर्ष की संभावना से इनकार किया है।
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि परमाणु युद्ध के हालात में अगर भारत और पाकिस्तान अपने पूरे परमाणु जखीरे का प्रयोग करते हैं तो इनके विस्फोटों से पैदा हुई आग और धुआं 16 से 36 मिलियन टन कालिख छोड़ सकता है और यह कालिख पूरे वातावरण में फैल सकती है। इसका लोगों को गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
यह कालिख ऊपरी वायुमंडल में फैलकर सोलर रेडिएशन को रोक सकती है। यह सौर विकिरण को अवशोषित कर पृथ्वी की हवा को गर्म कर देगी जिससे धुआं घुटन पैदा करेगा।
ऐसा माना जाता है कि भारत के पास कुल 110 और पाकिस्तान के पास 130 परमाणु हथियार हैं। हालांकि, पाकिस्तान तेजी से अपनी परमाणु हथियारों की क्षमता को बढ़ा रहा है।
यह भी पढ़ें :सपा से गठबंधन की अटकलों पर शिवपाल ने लगाया विराम
यह भी पढ़ें : बीजेपी की सहयोगी दल ने इस अंडरवर्ल्ड डॉन के भाई को दिया टिकट