कनाडा। कनाडा की टेनिस खिलाड़ी यूजिनी बूशार्ड कोर्ट से ज्यादा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नजर आती है। हालांकि टेनिस की दुनिया में भी उनका जलवा देखने को मिलता रहता है लेकिन ट्विटर पर अपने ट्वीट की वजह से एकाएक सुर्खियों में आ गई है।
शुक्रवार को यूजिनी ने ट्वीट करके फैंस से सलाह मांगी कि वह कौन-सा पिज्जा ऑर्डर करें। उनके इस ट्वीट पर लोगों ने खूब जवाब मिलने लगा है। कुछ फैंस ने उन्हें बहुत मजेदार तरीके से जवाब देते हुए कहा कि वह कॉल करें ताकि वह उन्हें पिज्जा डिलिवर कर सकें।
कुछ लोगों ने उन्हें अपने खेल पर ध्यान देने को कहा है। वहीं कुछ फैंस ने कनाडा की नई स्टार बियांका का नाम लेकर यूजिनी को ताना मारा कि उन्हें बियांका से सलाह लेनी चाहिए।
बता दें कि जहां एक ओर यूजिनी बूशार्ड टेनिस कोर्ट पर अपने खेल की वजह से चर्चा रहती हो लेकिन 2017 में दूसरी वजह से भी सुर्खियों में आ गई थी जब वह ट्विटर पर एक शर्त हारने के बाद ब्लाइंड डेट पर गई थी।
https://www.instagram.com/p/B1FKfxopcAI/
यूजिनी ने 20 साल के छात्र जॉन गोएहकी के साथ एनबीए में ब्रुकलिन के जीतने की शर्त लगाई थी, जिसके बाद वह हार गईं। हारने के बाद यूजिनी शर्त से पीछे नहीं हटीं और डेट पर गईं।
https://www.instagram.com/p/B1CM3fnpJYR/
हालांकि टेनिस कोर्ट पर उनका खेल 2014 में शानदार रहा था जब वह विश्व की नम्बर पांच बनीं थी। इतना ही नहीं वह विंबलडन के फाइनल में जगह बनायी थी। इसके बाद से उनका गिरता फॉर्म उनके फैंस को हैरान और परेशान करता रहता है।