जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के वजीरगंज इलाके में रहने वाली युवती की शादी की तैयारियां चल रही थी। कार्ड छप गये थे, हर चीज की बुकिंग हो गयी थी। इसी बीच लड़केवालों ने दहेज में एक वैगन आर कार की मांग रख दी।
लड़कीवालों ने अपनी हैसियत का हवाला दिया। इसके बावजूद दहेजलोभियों ने कार की मांग की। मांग पूरी न होने पर लड़केवालों ने शादी तोड़ दी। पीड़िता के चाचा ने आरोपित समेत चार के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करायी है।
वजीरगंज के जवाहरबाग में वैशाली (काल्पनिक नाम) परिवार के साथ रहती है। कुछ वक्त पहले चाचा ने वैशाली की शादी गोमतीनगर के विनय खण्ड निवासी अंकित त्रिवेदी के साथ तय की थी। इसके बाद जून माह में गांधी भवन प्रेक्षागृह में गोद भराई व बरीक्षा की रस्में हुई।
दोनों ही कार्यक्रम में लड़कीवालों ने करीब चार- पांच लाख रुपये खर्च किये। इसके बाद लड़की व लड़के के बीच मोबाइल पर बातचीत होने लगी।
लड़की के चाचा का कहना है कि कुछ दिन बाद अंकित ने फोन कर बुलेट की मांग की। भतीजी की खुशी को देखते हुए चाचा ने बुलेट बुक कर दी। इसके बाद दोनों परिवार के बीच बातचीत हुई और 24 नवम्बर को तिलक व शादी की तारीख 6 दिसम्बर की तय हुई।
लड़कीवालों ने शादी के कार्ड छपवाने के साथ ही फूड व स्थल समेत अन्य बुकिंग करायी। कुछ दिन पहले अंकित ने मंगेतर को कॉल कर बुलेट की जगह वैगन आर कार की मांग की। लड़की ने इस बारे में परिजनों को बताया तो वह सन्न रह गये। इस पर परिजनों ने लड़केवालों से बात की तो वे बिना कार के शादी से मना करने लगे।
लड़कीवालों ने काफी मिन्नतें की लेकिन वे कुछ सुनने को राजी नहीं हुए। 23 सितम्बर को अंकित ने मंगेतर, चाचा व अन्य परिजनों को मैसेज कर शादी से इंकार कर दिया। आरोप है कि लड़केवालों ने धमकी दी कि वे शादी नहीं करेंगे।
पीड़िता के परिजनों ने मामले की शिकायत वजीरगंज पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अंकित, उसके पिता दिनेश कुमार, भाई विशेष, अंकित की मामी व अन्य परिजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।