न्यूज़ डेस्क
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में बिगुल बज चुका है। प्रदेश में आचार सहिंता लगी हुई है। ऐसे में कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने 51 प्रत्याशियों पर मुहर लगा दी है। लेकिन पहली लिस्ट जारी होते ही कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। मौजूदा छह विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है। ये विधायक सोमवार को मुंबई के गरवारे क्लब में सीएम देवेंद्र फडणवीस के मौजूदगी में बीजेपी में शामिल होंगे।
सूत्रों के अनुसार, आगामी विधान सभा चुनाव में कांग्रेस मौजूदा छह विधायक के टिकट काट रही है। इसी वजह से इन विधायकों ने कांग्रेस छोड़ने का मन बना लिया है। पहली लिस्ट जारी करते समय भी ये विधायक मौजूद नहीं थे।
जिन विधायकों ने पार्टी छोड़ने का मन बनाया है, उनमें असलम शेख, मुम्बई मालाड से, राहुल बोन्द्रे, बुलढाणा चिखली से, काशीराम पावरा, शिरपुर धुले, डी एस अहिरे, साकरी धुले, सिध्दराम म्हेत्रे पूर्व मंत्री अक्कलकोट, सोलापुर जिले से, सहित भारत भालके, पंढरपूर सोलापुर जिले से शामिल हैं।
बता दें कि कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट रविवार को जारी की थी इस लिस्ट में कई दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इन दिग्गजों में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चौव्हाण को भी टिकट मिला है। इसके अलावा विजय वेदेट्टीवार, बाला साहब थोराट, नसीम खान, विश्वजीत कदम, अमित देशमुख, प्रणिति शिंदे, नितिन राउत पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। इसके अलावा कांग्रेस ने मुंबई की भी नौ सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है।
महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने है और वोटों की गिनती 24 अक्टूबर होगी। महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। चुनाव आयोग के अनुसार, पिछले विधानसभा चुनाव में 60.32 प्रतिशत मतदान हुए थे। इस बार होने वाले चुनावों में 59 लाख 17 हजार 901 नए वोटर्स बढ़े हैं।