जुबिली पोस्ट न्यूज़
पूर्व बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमाने के लिए क्षेत्रीय दल जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का दामन थाम लिया है। तेज बहादुर रविवार (29 सितंबर) को राजधानी दिल्ली में जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हो गए।
बता दें कि तेज बहादुर यादव पहली बार सुर्खियों में उस वक्त आ गए थे जब करीब ढाई साल पहले बीएसएफ जवानों को मिलने वाले खाने को लेकर उन्होंने एक वीडियो के जरिये शिकायत की थी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद सड़क से लेकर संसद कर हलचल मच गई थी।
वीडियो में उन्होंने बताया था कि किस क्वॉलिटी का खाना जवानों को दिया जाता है। उनका वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच की गई थी और बाद में उन्हें बीएसएफ से बर्खास्त कर दिया गया था।
नरेंद्र मोदी के खिलाफ भरी थी हुंकार
तेज बहादुर ने पिछले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी से हुंकार भरी थी। पहले वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे लेकिन बाद में समाजवादी पार्टी ने उन्हें अपने टिकट पर उम्मीदवार बनाया था। सपा उम्मीदवार बनने के बाद भी तेज बहादुर वाराणसी में चुनाव नहीं लड़ सके थे। दरअसल, तेजबहादुर ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार और फिर सपा उम्मीदवार के तौर पर दो बार नामांकन भरा था और उनमें अलग-अलग विवरण पाया गया था।
चुनावी नामांकन पत्र में अलग-अलग विवरण भरने के कारण उनका पर्चा रद्द कर दिया गया था। दरअसल, तेजबहादुर ने पहले निर्दलीय उम्मीदवार और फिर सपा उम्मीदवार के तौर पर दो बार नामांकन भरा था और उनमें अलग-अलग विवरण पाया गया था।
यह भी पढ़ें : छात्रसंघ ख़त्म करने पर बीजेपी सरकार पर भड़के रामगोविंद चौधरी
यह भी पढ़ें : नवरात्र के बहाने नारी सशक्तिकरण को जानें
यह भी पढ़ें : नेहरू के नाम पर कब तक कश्मीरियों को भरमाएंगे