न्यूज़ डेस्क
प्रतियोगिता परीक्षाओं में हो रही धांधली को लेकर यूपी एसटीएफ ने एक बड़ी कामयाबी हांसिल की है। एसटीएफ ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो परीक्षाओं में नक़ल कराते थे। इसमें गिरोह का मास्टर सहित पांच लोग शामिल है। साथ ही इनके पास से नकल कराने से संबंधित उपकरण के अलावा अलग अलग बैंकों के करीब एक करोड़ 25 लाख रूपये के चेक बरामद हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार, एसटीएफ ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से पांच लोगों की गिरफ़्तारी की है। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अहमद अली, अरुण कुमार यादव, संदीप कुमार यादव, मोहम्मद सफीउल्ला अंसारी और अमन कुमार हैं। इसमें अहमद अली गिरोह का मास्टर बताया जा रहा है।
बरामद हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई फुल शर्ट
इसके अलावा बरामद की गयी चीजो में इनके पास से सात फुल बांह की शर्ट मिली हैं, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगी हुई है। इसके साथ ही करीब 37 इयरफोन मैगनेट, 13 थंब इम्प्रेशन प्लास्टिक की पैकिंग में अभ्यर्थियों के नाम सहित और कई मुहरें भी बरामद हुए है जो मुहरें बरामद हुई है वो मेडिकल ऑफिसर सीएमओ ऑफिस, इलाहाबाद और अधीक्षण अभियंता, प्रांतीय खण्ड, लोनिवि कौशांबी के नाम की है।
लोअर सबऑर्डिनेट वर्ष 2019 के लिए रच रहे थे शाजिश
वहीं, सूचना मिली है कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित लोअर सबऑर्डिनेट वर्ष 2019 के पदों के लिए होने वाली परीक्षा में अभ्यर्थियों को नकल करा पास कराने की शाजिश रच रहे थे। इसके कुछ सदस्य शिवकुटी थाना क्षेत्र के आलू गोदाम तिराहा, तेलियरगंज के पास एकत्रित थे। इस दौरान एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान एसटीएफ ने मौके पर से लाल रंग की मारुति कार में पांच संदिग्ध व्यक्ति आपस में बातचीत करते देखा। उसके बाद एसटीएफ टीम ने पांचों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद सभी से पूंछताछ की गयी जिसके बाद सभी ने अपने जुर्म को कबूल किया है।