जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। यूपी में लगातार हो रही बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्वी व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 27 व 28 सितंबर को भारी बारिश होती रहेगी।
ये भी पढ़े: पति- पत्नी की काटकर हत्या, ऐसी हालत में मिला महिला का शव
ये भी पढ़े: करती थी धंधा पकड़ी गयी तो बोली छोड़ दो साहब कुछ मजबूरियां है…
लखनऊ व आसपास के इलाकों में बुधवार रात से ही बारिश शुरू हो गई। जिसके चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई। लोगों ने एसी व कूलर की जगह पंखे को तरजीह दी। कई जगह तो इतनी ठंडी महसूस की गयी है, जहां लोगों ने कम्बल का सहारा लिया।
वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से तेज नम हवाएं पूर्वांचल में आ रही हैं जिसके कारण रुक- रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में गुरुवार को पूरे दिन कभी तेज तो कभी धीमी बारिश होती रही। जिससे कई जगहों पर जलभराव हो गया और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा।